
2016 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले 2017 की समान अवधि में एचडीएफसी (HDFC) के शुद्ध लाभ में 144.74% की शानदार वृद्धि हुई।
कंपनी का शुद्ध लाभ 2,728.66 करोड़ रुपये से बढ़ कर 6,677.06 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान एचडीएफसी की शुद्ध आमदनी भी 14,988.87 करोड़ रुपये से 12.39% बढ़ कर 16,846.77 करोड़ रुपये रही। वहीं एचडीएफसी की शुद्ध ब्याज आय 11.2% की वृद्धि के साथ 2,967.7 करोड़ रुपये और ऋण 18.5% अधिक 3.4 लाख करोड़ रुपये रहे। बीएसई में एचडीएफसी का शेयर 1,902.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,908.00 रुपये पर खुला और सत्र के बीच में 1,982.00 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरो में 56.15 रुपये या 2.95% की तेजी के साथ 1,958.70 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2018)
Add comment