
निजी क्षेत्र के यस बैंक (Yes Bank) ने 60 करोड़ डॉलर या करीब 3,830 करोड़ रुपये जुटाने की योजना का ऐलान किया है।
बैंक यह रकम अपने 100 करोड़ डॉलर मध्यावधि नोट कार्यक्रम के अंतर्गत निश्चित अवधि के नोट जारी करके प्राप्त करेगा। बैंक के इस प्रस्ताव को इसकी कैपिटल रेजिंग समिति ने हरी झंडी दिखा दी है। बीएसई में यस बैंक का शेयर 379.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सपाट 379.65 रुपये पर खुला, मगर शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली के बीच यह नीचे की ओर 345.40 रुपये तक गिरा। कारोबार के आखरी चंद मिनटों में बैंक के शेयरों में 25.95 रुपये या 6.84% की कमजोरी के साथ 353.55 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2018)
Add comment