
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की जनवरी बिक्री में साल दर साल आधार पर 31% की वृद्धि हुई है।
पिछली जनवरी में बेचे गये 4,87,088 वाहनों के मुकाबले कंपनी ने इस बार 6,41,501 वाहन बेचे। साथ ही कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में 60 लाख से अधिक वाहनों की बिक्री का भी आँकड़ा पार कर लिया है। उधर हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों आज तीखी बिकवाली देखी गयी, जिससे इसका शेयर भाव काफी नीचे आया। बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सपाट 3,734.40 रुपये पर खुला और नीचे की ओर 3,615.05 रुपये तक फिसला। कारोबार के अंत में यह 110.75 रुपये या 2.97% की कमजोरी के साथ 3,623.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2018)
Add comment