
करीब साढ़े 12 बजे बीएसई में 272 अंकों की गिरावट के बावजूद टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर में 3% की मजबूती है।
शेयर बाजार में कमजोरी के बीच निवेशक टाटा मोटर्स के शेयरों में खरीदारी कर रहे हैं। दरअसल आज कंपनी अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेगी और जानकारों के मुताबिक इसके लाभ के साल दर साल आधार पर 5 गुना तक बढ़ने की संभावना है।
बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 384.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 381.65 रुपये पर खुला। लाल निशान में खुल कर इसका रुख की ऊपर की तरफ बना हुआ है। करीब साढ़े 12 बजे टाटा मोटर्स का शेयर 11.55 रुपये या 3.01% की तेजी के साथ 395.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2018)
Add comment