मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के जनवरी उत्पादन में साल दर साल आधार पर 3.2% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने जनवरी 2017 में 1,53,544 वाहनों के मुकाबले 2018 की समान अवधि में कुल 1,58,393 वाहनों का उत्पादन किया। प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों का कुल उत्पादन 169 इकाइयों के मुकाबले 2,228 इकाई, वैन (ईको/ओम्नी) का उत्पादन 17,183 इकाई से घट कर 12,730 इकाई और यूटिलिटी वाहनों का 18,945 इकाई से बढ़ कर 21,604 इकाई रहा। दूसरी तरफ शेयर बाजार में चल रही कमजोरी के दौरान मारुति सुजुकी का शेयर भाव भी गिरा है।
मारुति ने 9,088.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 8,749.00 रुपये पर शुरुआत की और 8,500 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब पौने 12 बजे यह कंपनी के शेयरों में 243.00 रुपये या 2.67% की कमजोरी के साथ 8,845.70 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2018)
Add comment