
भारतीय तकनीकी कंपनी वकरांगी (Vakrangee) का शेयर आज लगातार छठे कारोबारी सत्र में निचले सर्किट पर पहुँच गया है।
वकरांगी आज लगातार आठवें कारोबारी सत्र में कमजोर हुआ है। इन 8 सत्रों में शेयर का मूल्य करीब 63% टूट गया। दरअसल बाजार नियामक सेबी ने वकरांगी के खिलाफ अपने शेयर भाव से छेड़-छाड़ के मामले में जाँच शुरू की है, जिसके कारण इसका शेयर गिर रहा है। बीएसई में वकरांगी के शेयर ने 213.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सीधे 202.50 रुपये के निचले सर्किट पर शुरुआत की। 1.37 बजे भी यह 10.65 रुपये या 5.00% की कमजोरी के साथ इसी स्तर पर है। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2018)
Add comment