वकरांगी (Vakrangee) का शेयर 5% की उछाल के साथ ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।
इससे पहले लगातार 9 दिनों की गिरावट में इसका मूल्य 62% घट गया। आज भी इसकी शुरुआत 10% गिरावट के साथ निचले सर्किट पर ही हुई थी, मगर निवेशकों की खरीदारी से इसने वापसी की। करीब सवा 11 बजे तक एनएसई तथा बीएसई में मिला कर इसके 2.15 करोड़ शेयरों में लेन-देन हुई, जबकि 10.2 लाख शेयरों के लिए खरीदारी आवेदन बकाया थे। करीब 12.10 बजे वकरांगी का शेयर 9.60 रुपये या 4.99% की मजबूती के साथ 202.00 रुपये के ऊपरी सर्किट भाव पर बना हुआ है। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2018)
Add comment