
हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) ने 1 मार्च को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।
कंपनी इस दिन 10 रुपये प्रति वाले शेयरों पर 14.50 रुपये के लाभांश के लिए योग्य शेयरधारकों की पहचान करेगी, जिन्हें 08 मार्च या उससे पहले लाभांश भुगतान किया जायेगा। उधर बीएसई में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर शुक्रवार को 5.35 रुपये या 1.34% की कमजोरी के साथ 395.15 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 493.00 रुपये और निचला स्तर 327.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2018)
Add comment