
2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान देश की सबसे बड़ी रियल्टी डेवलपर कंपनी डीएलएफ (DLF) का कुल ऋण घट कर 5,513 करोड़ रुपये रह गया।
प्रमोटरों द्वारा किये गये निवेश से डीएलएफ ने 7,100 करोड़ रुपये के ऋण का भुगतान किया। साथ ही इसने अगले वित्त वर्ष के अंत तक अपना पूरा ऋण चुकाने का भी लक्ष्य रखा है।
बीएसई में डीएलएफ का शेयर 233.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 239.00 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर भी रहा है। करीब 2 बजे डीएलएफ के शेयरों में 1.30 रुपये या 0.56% की बढ़त के साथ 235.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2018)
Add comment