
बीएचईएल (BHEL) को देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक एनटीपीसी (NTPC) से 560 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
ठेके के तहत बीएचईएल को एनटीपीसी के दादरी, उत्तर प्रदेश में स्थित 2X490 मेगावाट वाले नेशनल कैपिटल पावर स्टेशन के लिए फ्ल्यू गैस डीसल्फराइजैशन सिस्टम की आपूर्ति और स्थापना करनी है।
उधर बीएसई में बीएचईएल का शेयर 97.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 98.80 रुपये पर खुला। सत्र के दौरान हरे निशान में ही कंपनी के शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अंतिम 1 घंटे में बाजार में गिरावट के बीच बीएचईएल का शेयर भी कमजोर हुआ और 0.10 रुपये या 0.10% की मामूली गिरावट के साथ 97.50 रुपये पर बंद हुआ। वहीं लगभग पूरे कारोबार में लाल निशान में रहने के बाद अंत में एनटीपीसी का शेयर 1.95 रुपये या 1.18% की कमजोरी के साथ 162.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2018)
Add comment