
कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर में 6% से अधिक की मजबूती आयी है।
खबर है कि यूके की लिबर्टी हाउस ने दिवालिया कंपनी भूषण स्टील (Bhushan Steel) को खरीदने के लिए एनसीएलटी का रुख करने का ऐलान किया है। जबकि टाटा स्टील पहले से भूषण स्टील को खरीदने की दौड़ में 35,000 करोड़ रुपये की बोली के साथ सबसे आगे है। दरअसल लिबर्टी हाउस के मुताबिक उसने भूषण स्टील के लिए हर मायनों में सबसे बेहतर औऱ अधिक मूल्य की बोली लगायी। साथ ही इसने कंपनी को खरीदने में कामयाबी मिलने पर 5 सालों के दौरान 1,000 डॉलर के निवेश का भी वादा किया। मगर खबर है कि भूषण स्टील के लेनदारों की समिति ने 08 फरवरी को तय सीमा तक अपनी बोली जमा न करने के कारण कंपनी के आवेदन दस्तावेजों को खोल कर भी नहीं देखा। इसी कारण लिबर्टी हाउस ने अब एनसीएलटी का दरवाजा खटखटाने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि भूषण स्टील के लिए 35,000 करोड़ रुपये के अलावा टाटा स्टील ने असूचीबद्ध भूषण पावर के लिए भी आक्रामक बोली लगायी है, जिस पर 45,000 करोड़ रुपये का ऋण है।
बीएसई में टाटा स्टील के शेयर ने 637.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 641.10 रुपये पर शुरुआत की। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 684.35 रुपये और निचला स्तर 640.00 रहा। इसके बाद करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 40.90 रुपये या 6.41% की बढ़ोतरी के साथ 678.75 रुपये पर लेन-चन चल रही है। (शेयर मंथन, 23 फरवरी 2018)
Add comment