देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) एक वैश्विक गठबंधन से जुड़ गयी है।
सीमलेस अलायंस (Seamless Allaince) नामक ये गठबंधन मिल कर मोबाइल उपभोक्ताओं को हवाई यात्रा के दौरान भी निरंतर इंटरनेट सेवा प्रदान करेगा। इसके संस्थापक सदस्यों में वैश्विक दूरसंचार कंपनी वनवेब, यूरोपीय हवाई उत्पाद निर्माता एयरबस, अमेरिकी विमानन कंपनी डेल्टा और अमेरिका की ही दूरसंचार कंपनी स्प्रिंट शामिल है।
बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 425.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में हरे निशान में 430.00 रुपये पर खुला। मगर शुरुआती कारोबार में बिकवाली के कारण इसमें थोड़ी गिरावट आयी। सुबह 10.10 बजे के करीब यह 1.20 रुपये या 0.28% की गिरावट के साथ 424.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2018)
Add comment