खबरों के अनुसार टाटा स्टील (Tata Steel) ने अपनी एक 543.44 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए यूके सरकार से समर्थन माँगा है।
खबर है कि कंपनी को वेल्स (Wales) में पोर्ट टैलबोट स्टीलवर्क्स पर अपनी परियोजना के लिए सरकार से वित्त चाहिए। इस परियोजना का उद्देश्य पोर्ट टैलबोट पर उत्पादन लाइन की मरम्मत करना है ताकि कार उत्पादन के लिए हल्की स्टील तैयार की जा सके। इससे ब्रिटेन के सबसे बड़े स्टील ऑप्रेशन के भविष्य को सुरक्षित रखा जाने की भी उम्मीद है।
उधर बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 677.80 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में हरे निशान में 678.70 रुपये पर खुला और शुरू में ही 692.00 रुपये तक चढ़ा। इसके बाद करीब 11.10 बजे यह 7.00 रुपये या 1.03% की मजबूती के साथ 684.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2018)
Add comment