
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी केम (LG Chem) के साथ करार किया है।
महिंद्रा ने यह करार भारत में ई-वाहनों के लिए ली-ऑयन बैटरी तकनीक हेतू किया है। एलजी केम, महिंद्रा इलेक्ट्रिक के लिए ली-ऑयन बैटरी मॉड्यूल का डिजाइन करेगी, जो बदले में महिंद्रा ग्रुप और अन्य उपभोक्ताओं के लिए बैटरी पैक बनायेगी।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 735.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 741.00 रुपये खुला है। उतार-चढ़ाव के बीच करीब सवा 10 बजे इसमें थोड़ी गिरावट आयी। करीब 10.40 बजे यह 2.20 रुपये या 0.30% की कमजोरी के साथ 733.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2018)
Add comment