दूरसंचार सेवा प्रदाता आइडिया सेल्युलर (Idea Cellular) की इक्विटी शेयर पूँजी बढ़ कर 43,59,08,90,390 रुपये की हो गयी है।
कंपनी की शेयर पूँजी में वृद्धि दो विभिन्न कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजनाओं के तहत 10 रुपये प्रति के 6,41,157 इक्विटी शेयर आवंटित करने के कारण हुई है।
उधर बीएसई में आइडिया सेल्युलर का शेयर आज दबाव में रहा। बीएसई में कंपनी का शेयर 84.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 84.05 रुपये पर खुला और पौने 2 बजे के करीब 82.65 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में आइडिया का शेयर 0.65 रुपये या 0.77% की गिरावट के साथ 83.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2018)
Add comment