अशोक बिल्डकॉन (Ashok Buildcon) के शेयर में आज 4.50% की मजबूती आयी है।
अशोक बिल्डकॉन की सहायक कंपनी अशोक कंसेशंस (Ashoka Concessions) को एनएचएआई (NHAI) से एनएच-2 पर खेड़ा टुंडा-बरवा अड्डा खंड की 6 लेनिंग के लिए ठेका मिला है। इसके लिए कंपनी ने 860.10 करोड़ रुपये की बोली लगायी थी। इस खबर का अशोक बिल्डकॉन का शेयर पर अच्छा प्रभाव पड़ता दिख रहा है। बीएसई में 218.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 224.90 रुपये पर खुलने के बाद करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 9.85 रुपये या 4.50% की मजबूती के साथ 228.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2018)
Add comment