
फोर्स मोटर्स (Force Motors) ने फरवरी 2018 के बिक्री और उत्पादन नतीजे घोषित कर दिये हैं।
कंपनी ने घरेलू बाजार में 2,840 वाहन बेचे, जबकि 120 इकाइयों का निर्यात किया। इसके मुकाबले जनवरी में फोर्स मोटर्स ने 2,474 वाहन घरेलू बाजार में बेचने के साथ 193 इकाइयों का निर्यात किया था। महीना दर महीना आधार पर कंपनी का उत्पादन भी 2,803 इकाई से घट कर 2,699 इकाई रह गया।
दूसरी तरफ बीएसई में गुरुवार को फोर्स मोटर्स का शेयर 6.65 रुपये या 0.22% की कमजोरी के साथ 2,962.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 4,810.00 रुपये और निचला स्तर 2,808.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 मार्च 2018)
Add comment