
एनटीपीसी (NTPC) ने 2 नयी इकाइयों का शुभारंभ किया है।
कंपनी ने सिंगरौली हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर परियोजना की इन दोनों इकाइयों (2X4 मेगावाट) का संचालन शुरू कर दिया, जिससे एनटीपीसी की कुल क्षमता 44,500 मेगालाट और एनटीपीसी ग्रुप की कुल क्षमता 51,391 मेगावाट हो गयी।
दूसरी तरफ बीएसई में एनटीपीसी के शेयर ने पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 163.00 रुपये पर शुरुआत की। शुरू से ही इसका रुख नीचे की तरफ है। करीब साढे़ 11 बजे एनटीपीसी के शेयरों में 2.80 रुपये या 1.72% की कमजोरी के साथ 160.20 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2018)
Add comment