
एचडीएफसी (HDFC) ने आनुवांशिक निदान कंपनी मेडजेनोम (MedGenome) में निवेश किया है।
मेडजेनोम ने घोषणा की है कि इसकी सीरीज सी के 4 करोड़ डॉलर की फंडिंग पूरी करने के लिए एचडीएफसी, एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) और एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट (HDFC Asset Management) ने कंपनी में निवेश किया। मेडजेनोम इस पूँजी का इस्तेमाल क्लिनिकल जीनोमिक परीक्षण बाजार में विस्तार के लिए करेगी।
दूसरी तरफ एचडीएफसी का शेयर कमजोर स्थिति में है। बीएसई में एचडीएफसी का शेयर 1,812.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,814.75 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1,78.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 22.35 रुपये या 1.23% की कमजोरी के साथ 1,790.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2018)
Add comment