
यूपीएल (UPL) की सहायक कंपनी यूपीएल कॉर्पोरेशन (UPL Corporation) ने 19,528.50 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है।
कंपनी ने यह पूँजी बॉन्ड जारी करके जुटायी है, जिन पर 4.5% की कूपन दर है। इन बॉन्डों की समाप्ति अवधि 2028 है।
उधर बीएसई में यूपीएल का शेयर 714.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 716.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 701.50 रुपये के निचले भाव तक फिसला। सत्र के अंत में कंपनी का शेयर 5.35 रुपये या 0.75% की मजबूती के साथ 719.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2018)
Add comment