
एनबीसीसी (NBCC) ने चालू वित्त वर्ष के लाभांश की घोषणा कर दी है।
आज कंपनी के निदेशक समूह की बैठक हुई, जिसमें 2 रुपये मूल कीमत के शेयरों पर 0.55 रुपये प्रति शेयर (27.5%) की दर से अंतरिम लाभांश के भुगतान का निर्णय लिया गया।
दूसरी ओऱ बीएसई में एनबीसीसी का शेयर 187.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 190.00 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 184.50 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। इसके बाद पौने 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 2.00 रुपये या 1.07% की गिरावट के साथ 185.20 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2018)
Add comment