
एचडीएफसी (HDFC) कम्प्यूटर एज मैनेजमेंट (Computer Age Management) में 5.1% हिस्सेदारी बेचेगी।
एचडीएफसी यह हिस्सेदारी 169.52 करोड़ रुपये में वारबर्ग पिनकस (Warburg Pincus) की संबद्ध कंपनी ग्रेट टेरेन इन्वेस्टमेंट (Great Terrain Investment) को बेचेगी। इससे पहले दिसंबर में एचडीएफसी कम्प्यूटर एज मैनेजमेंट की 6.3% 209.50 करोड़ रुपये में बेचने के लिए तैयार हुई थी। हिस्सेदारी बिकवाली की खबर से एचडीएफसी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में एचडीएफसी का शेयर गुरुवार के 1,797.50 रुपये के बंद की स्तर की तुलना में आज 1,800.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1,828.80 रुपये के शिखर तक चढ़ा। दोपहर करीब पौने 1 बजे यह 30.65 रुपये या 1.71% की वृद्धि के साथ 1,828.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2018)
Add comment