सरकारी कंपनी मॉयल (MOIL) मध्य प्रदेश के बालाघाट और महाराष्ट्र के गुमगाँव में स्थित खदानों में दो नये फेर्रो अलॉयज संयंत्र (एफएपी) स्थापित करेगी।
मॉयल के बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है। इसके लिए कंपनी करीब 418.82 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इनमें बालाघाटा एफएपी की वार्षिक क्षमता 50,000 मेट्रिक टन और गुमगाँव वाले एफएपी की वार्षिक क्षमता 25,000 मेट्रिक टन होगी। इन दोनों संयंत्रों के वित्त वर्ष 2020-21 के अंत तक चालू होने की उम्मीद है।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में मॉयल का शेयर काफी दबाव में रहा। कल यह 1.70 रुपये या 0.83% की गिरावट के साथ 203.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का उच्चतम भाव 285.50 रुपये और न्यूनतम भाव 147.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 मार्च 2018)
Add comment