लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की निर्माण इकाई को 2,597 करोड़ रुपये के नये ठेके मिले हैं।
कंपनी को परिवहन अवसंरचना व्यवसाय में 1,047 करोड़ रुपये, जल उपचार के लिए 949 करोड़ रुपये तथा बिल्डिंग और फैक्ट्रीज व्यापार में 601 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो 1,290.15 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 1,300.30 रुपये पर खुलने के बाद 1,310.80 रुपये के शिखर तक चढ़ा। इसके बाद करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में 19.20 रुपये या 1.49% की मजबूती के साथ 1,309.35 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2018)
Add comment