अशोक बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) के निदेशक समूह की बैठक 20 मार्च को होगी।
उस बैठक में कंपनी का बोर्ड चालू वित्त वर्ष के लिए लाभांश पर विचार और मान्य करेगा। कंपनी ने 28 मार्च को लाभांश के भुगतान के लिए 28 मार्च को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय कर दिया है।
उधर बीएसई में अशोक बिल्डकॉन के शेयर ने 227.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 228.95 रुपये पर शुरुआत की। काफी उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 231.10 रुपये और निचला भाव 227.00 रुपये रहा। कारोबार के अंतिम मिनटों में अशोक बिल्डकॉन के शेयरों में 2.90 रुपये या 1.28% की बढ़त के साथ 229.95 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 13 मार्च 2018)
Add comment