दक्षिण अफ्रीका की एक शीर्ष अदालत ने बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) को अगले महीने देश में अपना संचालन बंद करने की मंजूरी दे दी है।
बैंक को यह मंजूरी भारत में जन्मे दक्षिण अफ्रीकी गुप्ता बंधुओं के साथ ताल्लुक रखने के मामले में मिली, जिन पर भ्रष्टाचार के कई बड़े आरोप हैं। गौरतलब है कि गुप्ता कंपिनयों के साथ सभी दक्षिण अफ्रीकी बैंकों द्वारा संबंध समाप्त करने के बाद केवल बैंक ऑफ बड़ौदा ही इनके साथ लेन-देन जारी रखे हुए था। अपनी वैश्विक रणनीति के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा ने पिछले महीने ही वहाँ अपना संचालन रोकने की घोषणा की थी। इस खबर का बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर पर काफी अच्छा असर दिखा।
बीएसई में बैंक का शेयर 132.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 132.05 रुपये पर खुला। लाल निशान में शुरुआत के बाद इसमें काफी जोरदार तेजी आयी, जिससे यह 144.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक उछला। कारोबार के अंत में बैंक ऑफ बड़ौदा 9.15 रुपये या 6.92% की बढ़त के साथ 141.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 मार्च 2018)
Add comment