
सरकारी विद्युत कंपनी एनटीपीसी (NTPC) 2,601 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायेगी।
कंपनी यह रकम डॉलर मुद्रित बॉन्ड जारी करके प्राप्त करेगी, जिन पर 4.5% की ब्याज दर है। यह बॉन्ड एनटीपीसी के 600 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना का हिस्सा है, जो कि सिंगापुर एक्सचेंज सिक्योरिटीज ट्रेडिंग और इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज आईएफएससी पर सूचीबद्ध किया जायेगा।
उधर बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 169.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 171.80 रुपये पर खुला। पौने 12 बजे के आस-पास यह 0.45 रुपये या 0.27% की हल्की कमजोरी के साथ 168.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2018)
Add comment