प्रमुख इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की सहायक इकाई एलऐंडटी हाइड्रोकार्बन (L&T Hydrocarbon) को विभिन्न कार्यों में 1,600 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
इन ठेकों के तहत कंपनी को भारत के पूर्वी तट पर एक बड़ी एलएनजी टैंक सुविधा स्थापित करने के अलावा सऊदी अरब और कुवैत में मौजूदा परियोजनाओं में अतिरिक्त कार्य और मध्य भारत में कोयला बेड मीथेन सुविधा तैयार करनी है।
उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,302.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 1,305.00 रुपये पर खुला और कारोबार के मध्य में 1,312.05 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। सत्र के अंत में कंपनी का शेयर सपाट 1,302.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2018)
Add comment