
प्रमुख बहुराष्ट्रीय आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) अमेरिका के कनेक्टिकट में प्रौद्योगिकी और नवाचार केंद्र की स्थापना करेगी।
साथ ही इन्फोसिस राज्य में 2022 तक 1,000 अमेरिकियों को नौकरी देगी। पिछले साल इन्फोसिस ने अमेरिका में ऐसे 4 केंद्र खोलने के साथ ही 10,000 स्थानीय लोगों को नौकरी देने की घोषणा की थी। इनमें कंपनी ने इंडियाना में एक केंद्र शुरू भी कर दिया है।
दूसरी ओर बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 1,180.20 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 1,180.00 रुपये पर खुल कर 1,187.80 रुपये तक चढ़ा, फिर इसका रुख नीचे की ओर मुड़ गया। करीब 2 बजे इन्फोसिस के शेयरों में 1.10 रुपये या 0.09% की हल्की कमजोरी के साथ 1,179.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2018)
Add comment