
देश की सबसे प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ (DLF) के निदेशक समूह की बैठक 20 मार्च को होगी।
उस बैठक में चालू वित्त वर्ष के लिए लाभांश के भुगतान पर विचार किया जायेगा। कंपनी ने भुगतान के लिए 28 मार्च को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है।
उधर बीएसई में डीएलएफ का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 225.60 रुपये पर ही खुल कर ऊपर चढ़ा। पौने 10 बजे के आस-पास यह 3.90 रुपये या 1.73% की मजबूती के साथ 229.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2018)
Add comment