प्रमुख इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की निर्माण इकाई को 2,864 करोड़ रुपये का नया कार्य मिला है।
कंपनी को यह ठेका डेडिकेटेड फ्रेट कोरीडोर कॉपोरेशन ऑफ इंडिया से मिला है, जिसके तहत कंपनी को उत्तर प्रदेश में खुर्जा से पिलखानी तक 222 किमी लंबे एक ट्रैक का निर्माण करना है। इसमें यार्ड, 75 प्रमुख और 588 छोटे पुल, 1 रेल ओवर ब्रिज नवीनीकऱण, 4 रेल फ्लाईओवर और 21 स्टेशन का कार्य शामिल हैं।
उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो 1,295.05 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 1,299.75 रुपये पर खुलने के बाद 1,278.80 रुपये के निचले भाव तक फिसला। इसके बाद करीब सवा 2 बजे कंपनी के शेयरों में 15.15 रुपये या 1.17% की कमजोरी के साथ 1,279.90 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2018)
Add comment