
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) और फोर्ड इंडिया (Ford India) 6 महीने पहले हुए एक करार को अगले कुछ दिनों में अंतिम रूप दे सकती हैं।
खबर है कि हफ्ते-10 दिन में इस संबंध में कार निर्माता कंपनियों की ओर से इस संबंध में कोई घोषणा हो सकती है। करार के पहले चरण में दोनों कंपनियों के वाहन आर्किटेक्चर, इलेक्ट्रिक पावरट्रेन, समान स्रोत और वितरण नेटवर्क का आदान-प्रदान करने की संभावना है।
दूसरी तरफ महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 741.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 746.95 रुपये पर खुला है। बाजार में हल्की गिरावट के साथ ही सुबह 9.50 के आस-पास महिंद्रा के शेयरों में 0.75 रुपये या 0.10% की बेहद हल्की कमजोरी के साथ 740.80 रुपये पर लेन-देन जारी है। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2018)
Add comment