फोर्स मोटर्स (Force Motors) ने लक्जरी कार और हवाई इंजन निर्माता रोल्स रॉयस (Rolls Royce) की सहायक कंपनी एमटीयू फ्रीडरिचशैफेन के साथ संयुक्त उद्यम समझौता किया है।
यह समझौता बिजली उत्पादन और रेलवे में इस्तेमाल होने वाले इंजनों के विकास, उत्पादन और विपणन करने के लिए किया गया है। दोनों कंपनियाँ साझेदारी के तहत भारत में एक संयुक्त उद्यम कंपनी स्थापित करेंगी, जिसमें फोर्स मोटर्स का हिस्सा 51% होगा।
बीएसई में फोर्स मोटर्स का शेयर 2,782.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 2,783.10 रुपये पर खुला और सत्र के बीच में 2,924.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 14.00 रुपये या 0.50%% की मजबूती के साथ 2,796.20 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2018)
Add comment