लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की रक्षा इकाई एलऐंडटी डिफेंस (L&T Defence) ने विशाखापट्टनम में बहु-कौशल प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया है।
कंपनी ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कदम के तहत यह केंद्र खोला है। प्रति बैच 200 छात्रों को प्रशिक्षण देने की क्षमता वाले इस केंद्र के जरिये छात्रों को युद्धपोतों और पनडुब्बियों के निर्माण के लिए जरूरी विशेष कौशल प्रदान किया जायेगा।
दूसरी ओर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,294.50 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 1,284.95 रुपये खुला और सत्र के बीच में 1,265.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 26.60 रुपये या 2.05% की कमजोरी के साथ 1,267.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2018)
Add comment