
प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने संयुक्त उद्यम कंपनी एचएमसीएल कोलम्बिया (HMCL Columbia) में अपनी हिस्सेदारी में इजाफा किया है।
एचएमसीएल कोलम्बिया में हीरो मोटोकॉर्प की हिस्सेदारी बढ़ कर 68% हो गयी है। एचएमसीएल कोलम्बिया की शुरुआत हीरो मोटोकॉर्प की सहायक कंपनी एमएमसीएल नीदरलैंड ने 2014 में 51% हिस्सेदारी के साथ अमेरिका की वॉवेन होल्डिंग्स के साथ मिल कर की थी। हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए कंपनी ने 3 करोड़ आवश्यक रूप से परिवर्तनीय तरजीही शेयर खरीदे हैं।
दूसरी ओर बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 3,454.85 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 3,461.00 रुपये खुला और सत्र के बीच में 3,353.75 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 1.50 बजे कंपनी के शेयरों में 41.85 रुपये या 1.21% की कमजोरी के साथ 3,413.00 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2018)
Add comment