लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की सहायक कंपनी एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन (L&T Construction) को विद्युत प्रसारण और वितरण कारोबार में 4,353 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
कंपनी को अल्जीरिया में 220/60 केवी एयर इंस्युलेटेड सबस्टेशन, इजिप्ट में 200 केवी ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइन, ओमान में एयरपोर्ट पर ट्रांसफॉर्मर स्थापित करने और भारत में 400/220 केवी गैस इंस्युलेटेड सबस्टेशन की स्थापना का कार्य मिला है।
उधर बीएसई में 1,295.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,303.55 रुपये पर खुल कर 1,314.55 रुपये के शिखर तक चढ़ा। थोड़े उतार-चढ़ाव के बीच 3 बजे के आस-पास लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयरों में 8.90 रुपये या 0.69% की मजबूती के साथ 1,304.05 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2018)
Add comment