
एनबीसीसी (NBCC) को केंद्र सरकार से 415.73 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने एनबीसीसी को जम्मू-कश्मीर में भारत-पाक सीमा से लगे गाँवों में 14,460 बंकर बनाने का कार्य दिया है। एनबीसीसी गृह मंत्रालय से ही मिले अन्य कार्यों के तहत भारत-पाक और भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगा रही है।
उधर बीएसई में एनबीसीसी का शेयर 210.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 211.90 रुपये पर खुला और 207.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 12 बजे यह 3.65 रुपये या 1.73% की कमजोरी के साथ 207.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2018)
Add comment