
सेंसेक्स में 388 अंकों की गिरावट के बावजूद करीब 3 बजे टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर पिछले बंद भाव की तुलना में 14.20 रुपये या 4.14% की मजबूती के साथ 357.55 रुपये पर चल रहा है।
आज यह सुबह 343.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 349.85 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 363.45 रुपये तक चढ़ा। आज टाटा मोटर्स के शेयर में मजबूती इसकी मार्च बिक्री बढ़ने से आयी है।
गौरतलब है कि टाटा मोटर्स की जेएलआर (Jaguar Land Rover) की अमेरिकी में बिक्री मार्च में सालाना आधार पर 10.2% बढ़ी। कंपनी ने मार्च 2017 में 12,918 इकाइयों के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 14,432 इकाइयाँ बेचीं। इनमें जेगुआर की बिक्री 4,953 इकाई से 34.2% घट कर 3,260 इकई रह गयी। वहीं लैंड रोवर की बिक्री 7,965 इकाई से 37.8% बढ़ कर 10,972 इकाई रही। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2018)
Add comment