
अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से 812.30 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका छत्तीसगढ़ में एनएच-111 के बिलासपुर-पाथरापली सेक्शन पर 53.3 किमी लंबी सड़क की 4-लेनिंग के लिए प्राप्त हुआ है।
दूसरी ओर बीएसई में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 162.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 161.70 रुपये पर खुला और करीब पौने 3 तीन बजे आयी एक तीखी गिरावट से 147.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। सत्र के अंत में यह 10.50 रुपये या 6.46% की कमजोरी के साथ 152.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2018)
Add comment