
आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) ने सभी अवधियों के लिए अपनी मौजूदा एमसीएलआर (MCLR) में 5 आधार अंकों की कटौती कर दी है।
बैंक की एमसीएलआर ओवर्नाइट के लिए 7.95%, 1 महीने के लिए 8.00%, 3 महीनों के लिए 8.35%, 6 महीनों के लिए 8.55%, 1 साल के लिए 8.70%, 2 साल के लिए 8.80% औऱ 3 साल के लिए 8.95% होगी। नयी दरें 08 अप्रैल से प्रभाव में आ चुकी हैं।
उधर बीएसई में आईडीएफसी बैंक का शेयर 50.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 50.50 रुपये पर खुला और सत्र के बीच में 49.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 3 बजे बैंक के शेयरों में 0.60 रुपये या 1.19% की कमजोरी के साथ 49.75 रुपये लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2018)
Add comment