
टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने बुधवार को 5 रुपये प्रति वाले 63,188 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
कंपनी ने तीन विभिन्न योजनाओं के तहत इन शेयरों को आवंटित किया है।
उधर बीएसई में टेक महिंद्रा का शेयर 625.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 629.00 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 620.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 6.80 रुपये या 1.09% की मजबूती के साथ 631.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2018)
Add comment