प्रमुख इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) तथा सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) ने एक समझौता किया है।
दोनों कंपनियों के बीच करार घरेलू और विदेशी बाजारों के लिए रक्षा उत्पाद और प्रणालियों की जरूरतों को पूरा करना करने के लिए किया गया है। साथ ही दोनों कंपनियाँ मिल कर अपनी क्षमताओं का लाभ उठा कर भारतीय सशस्त्र बलों की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करेंगी।
उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,351.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,352.20 रुपये पर खुला। सुबह 9.55 बजे यह 2.60 रुपये या 0.19% की मजबूती के साथ 1,354.00 रुपये पर चल रहा है। वहीं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 144.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 146.90 रुपये पर खुला। इस समय यह 3.25 रुपये या 2.24% की तेजी के साथ 148.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2018)
Add comment