
यस बैंक (Yes Bank) को लंदन तथा सिंगापुर में दो अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि कार्यालय खोलने के लिए आरबीआई (RBI) की मंजूरी मिल गयी है।
इसके जरिये निजी क्षेत्र का चौथा सबसे बड़ा बैंक एनआरआई की बड़ी आबादी को सेवाएँ प्रदान करने के साथ ही वैश्विक स्तर पर कारोबार का विस्तार करेगा। बैंक ने अपना पहला प्रतिनिधि ऑफिस अबू धाबी में 2015 में खोला था।
हालाँकि इस सकारात्मक खबर के बावजूद यस बैंक का शेयर दबाव में है। 318.00 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 318.90 रुपये पर खुलने के बावूजद सुबह 9.35 बजे यह 1.05 रुपये या 0.33% की कमजोरी के साथ 316.95 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2018)
Add comment