एमसीएक्स (MCX) ने सामग्री प्रबंधन में पेशेवरों की शीर्ष संस्था, आईआईएमएम (IIMM), मुम्बई के साथ करार किया है।
दोनों संस्थाओं ने यह करार अपने साझे शेयरधारकों के लिए संयुक्त रूप से मूल्य जोखिम प्रबंधन में शैक्षिक कार्यक्रम शुरू करने के लिए किया है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य वस्तुओं की कीमतों में अनिश्चितता और अस्थिरता के कारण निवेशकों के सामने आने वाली चुनौतियों से जागरूक करना है।
उधर बीएसई में एमसीएक्स का शेयर शुक्रवार को 12.95 रुपये या 1.68% की बढ़त के साथ 784.35 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का सर्वाधिक भाव 1,250.00 रुपये और न्यूनतम भाव 665.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2018)
Add comment