
वित्त वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही की तुलना में 2017-18 की समान अवधि में यस बैंक (Yes Bank) के शुद्ध लाभ में 29% की बढ़ोतरी हुई।
कंपनी का मुनाफा 914.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,179.4 करोड़ रुपये रहा। इसी बीच बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 1,639.7 करोड़ रुपये से 31.4% बढ़ कर 2,154.2 करोड़ रुपये और कुल शुद्ध आय 2,897.1 करोड़ रुपये से 23.4% की बढ़ोतरी के साथ 3,575.2 करोड़ रुपये रही। साल दर साल आधार पर ही यस बैंक का ऑपरेटिंग लाभ 1,691.0 करोड़ रुपये से 26.3% अधिक 2,135.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसके प्रोविजन भी 309.7 करोड़ रुपये से 29% बढ़ कर 399.6 करोड़ रुपये के हो गये।
उधर बीएसई में यस बैंक का शेयर 325.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 328.90 रुपये पर खुला और बेहतर परिणामों से एक तीखी उछाल के साथ 342.80 रुपये तक चढ़ा। 2.30 बजे के आस-पास बैंक के शेयरों 16.85 रुपये या 5.18% की कमजोरी के साथ 342.05 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2018)
Add comment