
प्रमुख एफएमसीजी कंपनी आईटीसी (ITC) ने नीति आयोग (NITI Aayog) के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने यह 4 वर्षीय करार 2022 तक देश के 07 राज्यों के 25 आकांक्षी जिलो में 2 लाख किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए किया है, जिससे वे प्रमुख फसलों की उत्पादक्ता और अपनी आमदनी बढ़ा सकें। ये 25 जिले असम, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हैं।
बीएसई में आईटीसी का शेयर 278.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 280.00 रुपये पर खुला। आज आईटीसी 281.00 रुपये और 278.40 रुपये के एक सीमित दायरे में रहा है। करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 0.95 रुपये या 0.34% की बढ़त के साथ 279.25 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2018)
Add comment