
देश की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने दो नये ट्रैक्टर बाजार में उतारे हैं।
इनमें 9.99 लाख रुपये कीमत वाला नोवो 65 एचपी और 12.5 लाख रुपये मूल्य वाला नोवो 75 एचपी शामिल हैं। इन नेक्स्ट जनरेशन ट्रैक्टरों का डिजाइन और विकास कंपनी की चेन्नई में स्थित वैश्विक अनुसंधान एवं विकास सुविधा महिंद्रा रिसर्च वैली में किया गया है। महिंद्रा नोवो को काफी रिसर्च और 12 राज्यों के किसानों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। इसके अलावा इस ट्रैक्टर के विकास में एक सीडिंग (बीज बोना) चरण भी शामिल है।
दूसरी ओर बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर शुक्रवार को 1.80 रुपये या 0.21% की हल्की बढ़त के साथ 861.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। जबकि इसके 52 हफ्तों का शिखर 867.50 रुपये औऱ निचला स्तर 612.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2018)
Add comment