
वित्त वर्ष 2016-17 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले एचडीएफसी (HDFC) का मुनाफा 2017-18 की समान तिमाही में 28.63% अधिक रहा।
कंपनी ने 3,079.33 करोड़ रुपये के मुकाबले 3,961.17 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। कंपनी के तिमाही नतीजे जानकारों के अनुमानों से बेहतर रहे, जिनमें इसकी कुल तिमाही आमदनी 18,040.59 करोड़ रुपये से 17.78% बढ़ कर 21,248.79 करोड़ रुपये रही। वहीं वार्षिक नतीजों पर गौर करें तो एचडीएफसी का मुनाफा 11,051.12 करोड़ रुपये से 47.08% बढ़ कर 16,254.96 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 61,087.63 करोड़ रुपये से 13.18% अधिक 69,141.67 करोड़ रुपये रही।
कंपनी ने आमदनी और लाभ के अलावा अन्य चीजों में भी सुधार किया। एचडीएफसी के प्रोविजन 137.63 करोड़ रुपये से 33.74% घट कर 91.18 करोड़ रुपये के रह गये। इसके अलावा एचडीएफसी की बीमा कारोबार से प्रीमियम आय 823.37 करोड़ रुपये से 12.53% अधिक 926.54 करोड़ रुपये और निवेश की बिक्री पर लाभ 163.31 करोड़ रुपये के मुकाबले 478.98 करोड़ रुपये की रही।
बीएसई में एचडीएफसी का शेयर 1,857.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,857.30 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 1,892.05 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में कंपनी का शेयर 26.80 रुपये या 1.44% की मजबूती के साथ 1,884.64 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2018)
Add comment