वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही के मुकाबले 2017-18 की समान अवधि में प्रमुख टायर निर्माता कंपनी सीएट (CEAT) के मुनाफे में 16.60% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी में भी 13.72% इजाफा हुआ। सीएट का मुनाफा 65.87 करोड़ रुपये से बढ़ कर 76.81 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी 1,471.82 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,673.86 करोड़ रुपये रही। गौरतलब है कि एंटी-डंपिंग ड्यूटी से चीन से सस्ती रबड़ के आयात पर लगी लगाम से भारतीय टायर कंपनियों को लाभ मिला, जिससे सीएट के मुनाफे और आमदनी में भी वृद्धि दर्ज की गयी। भविष्य में सीएट के सामने केवल कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों में वृद्धि की चुनौती है, जिससे इसकी लागत बढ़ेगी और इसका भार उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।
बहरहाल 2017-18 की जनवरी-मार्च अवधि कंपनी के लिए साल की सबसे बेहतर तिमाही रही। इस तिमाही में वर्ष दर वर्ष आधार पर ही सीएट का एबिटा 49.1% बढ़ कर 197.59 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 2.80% अधिक 11.8% तक पहुँच गया।
उधर बीएसई में सीएट का शेयर सोमवार को 31.85 रुपये या 2.04% की वृद्धि के साथ 1,591.90 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 2,030.00 रुपये और तलहटी 1,407.80 रुपये पर रही है। (शेयर मंथन, 01 मई 2018)
Add comment