मीडिया कंपनी एनडीटीवी (NDTV) ने अपनी सहायक कंपनी रेड पिक्सेल्स (Red Pixels) में 7.38% हिस्सेदारी बेच दी है।
एनडीटीवी ने यह बिकवाली सौदा अपने दिल्ली दफ्तर परिसर के भूस्वामी एआर चढ्ढा ऐंड कंपनी (A R Chadha & Co.) के साथ 59,824 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया है। इस समय रेड पिक्सेल्स में एनडीटीवी की 37.04% हिस्सेदारी है। गौरतलब है कि पिछले साल एनडीटीवी ने लागत घटाने और लाभकारिता सुधारने के लिए एक शुरू करने की घोषणा की थी।
उधर बीएसई में एनडीटीवी का शेयर सोमवार को 1.05 रुपये या 2.52% की कमजोरी के साथ 40.65 रुपये पर बंद हुआ। जबकि इसके 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 77.90 रुपये और निचला स्तर 33.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 मई 2018)
Add comment